महासमर चुनाव : महिलाओं के बीच मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, किशनगंज : मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरुकता लाने हेतु स्वीप कोषांग के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। समेकित बाल विकास परियोजना के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के माध्यम से शनिवार को किशनगंज व कोचाधामन प्रखंड में मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

इस दौरान महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा बैठक कर कोविड 19 के प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई, जिसमें बूथ पर मिलने वाली सुविधाओं व मतदान के महत्व की चर्चा की गई। साथ ही मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न स्लोगन लिख मताधिकार के प्रयोग का संदेश दिया गया। विशेषकर महिलाओं से लोकतंत्र की मजबूती निश्चित करने के लिए वोट डालने की अपील की गई।
बारिश के बीच हटाए जा रहे बैनर- पोस्टर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार