दिव्यांग खुद को उपेक्षित महसूस न करें : बीडीओ

आरा। प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता समूह के गठन को लेकर किसान भवन में बैठक हुई। बैठक में बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ सुशील कुमार उपाध्याय के अलावा सीडीपीओ, मनरेगा के पीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, जीविका, विकास मित्र, चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी विभाग के अधिकारी और प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज से आए दर्जनों दिव्यांग शामिल हुए। बैठक में दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 धारा 72 के तहत दिव्यांगों को मिलने वाली सरकारी सहूलियत पर चर्चा की गई। बैठक में दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, पेंशन, आर्थिक विकास हेतु कम दर पर ऋण उपलब्ध कराने, जनधन योजना का आर्थिक समावेश का प्रयास करने, कौशल विकास योजना के अंतर्गत व्यावसायिक प्रशिक्षण, राशन कार्ड निर्गत करने, ट्राई साईकिल व वैशाखी उपलब्ध कराने जैसे कार्य में तेजी लाने पर विचार किया गया।

बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की हुई समीक्षा यह भी पढ़ें
बीडीओ ने कहा कि दिव्यांगों के सहयोग में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिव्यांग खुद को उपेक्षित महसूस न करते हुए व्यवस्था के मुख्य धारा में शामिल हों। कभी भी जरूरत पड़े तो सहयोग के लिए तैयार हैं। बेझिझक मिल सकते हैं। दिव्यांगजन समूह के प्रखंड सचिव कमल चौबे ने कहा कि पहली बार हमें प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया है, जिससे हमारी उम्मीदें बढ़ गयी हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार