भूमि सर्वे के लिए ग्रामसभा आयोजित

सहरसा। शुक्रवार को भूमि सर्वे को लेकर प्रखंड के सौरबाजार पंचायत स्थित भगवती स्थान वार्ड नंबर बारह सिलेट में मुखिया रेणु देवी के नेतृत्व में ग्राम सभा आयोजित की गयी। ग्राम सभा में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अरविद कुमार, पुष्पलता पूजा, सर्वेक्षण अमीन आदित्य आनंद सहित अन्य कई रैयत किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने सर्वे से संबंधित जानकारी रैयतों को दी। रैयत के जमीन के कागजात की जांच कर नये खतियान बनाए जाएंगे। उन्होंने रैयतों के बीच प्रपत्र दो वंशावली से संबंधित फार्म का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के तहत जो विवादित जमीन होगी उसका निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए प्रपत्र दो एवं प्रपत्र तीन का विस्तृत जानकारी देकर रैयतों को अपने-अपने पंचायत प्रतिनिधियों से फार्म प्राप्त कर लेने को कहा गया। इस मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी अरविद कुमार,पुष्पलता पुजा, सर्वेक्षण अमीन आदित्य आनंद, मुखिया प्रतिनिधि भोला साह, शिवकुमार यादव, रविन्द्र यादव, जयप्रकाश सिंह, पंकज कुमार सिंह, जय शंकर यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं ने जड़ा ताला यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार