अपराधियों की सूची का होगा आदान प्रदान

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : कोचाधामन थाना परिसर में अंतरजिला सीमावर्ती समन्वय समिति की बैठक की गई। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपराधियों और असामाजिक तत्वों की सूची का आदान-प्रदान करने पर सहमति बनी। इस बैठक में सीमावर्ती अररिया के एसडीएम, एसडीपीओ व बायसी एसडीपीओ समेत अन्य सीमावर्ती थाने के एसएचओ शामिल हुए।

इस दौरान अपराधियों के संबंध में सूचना संकलन, साझाकरण व कार्रवाई करने, अवैध आग्नेयास्त्र और विस्फोटक सामग्री की तस्करी रोकने पर बल दिया गया। इसके अलावा अवैध शराब, मादक पदार्थ व कालाधन के परिसंचरण के विरुद्ध ठोस कार्रवाई, चुनाव से संबंधित प्रक्रिया में सहयोग करने को प्राथमिकता दी गई। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने, राजनीतिक, सांप्रदायिक व जातीय तनाव पर नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई करने, चुनाव के समय अतिविशिष्ट व्यक्तियों व केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों व अन्य राज्यों के बलों के आगमन के दौरान उनके सुरक्षा में सहयोग, सीमा पर पर्याप्त संख्या में चेकपोस्ट की स्थापना, मुख्यमार्ग, संपर्क पथों व नदी क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिग की व्यवस्था करने संबंधित विस्तृत कार्य योजना बनाई गई। वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की प्रभावी जांच, संवेदनशील स्थानों पर द्रुत प्रतिक्रिया दलों की तैनाती करने पर भी बल दिया गया।
तस्करी पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी यह भी पढ़ें
बैठक में अररिया एसडीएम शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बायसी एसडीपीओ मनोज राम, कोचाधामन सीओ खालिद हसन, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पलासी बीडीओ, जोकीहाट बीडीओ, पलासी सीओ, जोकीहाट सीओ, अनगढ़ थानाध्यक्ष, रौटा थानाध्यक्ष, जोकीहाट, टेढ़ागाछ, अमौर समेत सीमावर्ती थाना के एसएचओ मौजूद थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार