बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की हुई समीक्षा

आरा। विधानसभा चुनाव-2020 से संबंधित अधिसूचना जारी होते ही चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं । इसके तहत पीरो प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले तरारी (196) व जगदीशपुर (197) विधानसभा क्षेत्र के कुल 271 बूथों पर आम मतदाताओं के लिए उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई । इसके लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मानेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बूथों से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक स्थानीय शहीद भवन में आयोजित की गई । जिसमें बूथों पर आने-जाने के लिए बाधा रहित रास्ता, पेयजल, शौचालय, बिजली, शेड, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, रेलिग सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली गई । जिन बूथों पर उक्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां यथाशीघ्र सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि निर्देश का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए । इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । समीक्षा बैठक में बीआरपी राजेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, मो. मुख्तार आलम व मतदान केंद्र वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे ।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार