तीन संदिग्ध युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई

खोदावंदपुर। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल स्थित मलमल्ला चिमनी के समीप लुटेरे होने के संदेह पर ग्रामीणों ने तीन युवकों की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को भीड़ से बचा छुड़ा कर हिरासत में लिया है। युवकों की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया निवासी पवन महतो के पुत्र अंकुश महतो, सुरेन्द्र महतो के पुत्र रंजीत महतो व चन्द्रदेव महतो के पुत्र संदीप महतो के रूप में की गई है। खोदावंदपुर पुलिस ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। जांच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्रवाई होगी।

शराब माफिया से उलझना पड़ा महंगा :
अब मोबाइल पर देख सकेंगे खतियान यह भी पढ़ें
पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों ने बताया कि मलमल्ला- कुम्भी पथ के पोखर के समीप एक शराब लदी ऑटो गुजर रही थी। ऑटो को रोकने के प्रयास के बाद ऑटो में सवार आधा दर्जन शराब माफिया से उसकी झड़प हुई थी। शराब माफिया ने पिस्टल के बल पर उनके साथ मारपीट की और मौके से ऑटो लेकर फरार हो गए। भागने क्रम में ऑटो सवार बदमाशों ने ग्रामीणों से उक्त सड़क पर बाइक लूट किए जाने की बात कह दी जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने उन्हें दबोच कर पिटाई कर दी। उक्त पिटाई का वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। पुलिस पूछताछ के आधार पर मामले की पड़ताल में लगी है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार