एक नजर

डीडी बिहार पर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम

संवाद सहयोगी, किशनगंज : सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों के जागरुकता को देखते हुए सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का प्रसारण डीडी बिहार पर शुरु हो गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चे सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम देख सकेंगे। यह जानकारी शनिवार को डीपीओ अजीत कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दिए जाते हैं। बच्चे आपात काल में स्वयं अपनी रक्षा करने के साथ दूसरों की भी मदद कर सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को डीडी बिहार पर सुबह नौ बजे से लेकर दस बजे तक और संध्या 4.05 बजे से लेकर पांच बजे तक प्रसारित किए जाते हैं। शिक्षकों को हर संभव कोशिश करनी चाहिए कि अपने स्कूल के अधिक से अधिक बच्चों को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम देखने के लिए प्रेरित करें। ------------------------------ फाउंडेशन चलाएगा सदस्यता अभियान
अपराधियों की सूची का होगा आदान प्रदान यह भी पढ़ें
संवाद सहयोगी, किशनगंज : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन सभी प्रखंड में सदस्यता अभियान चलाएगा। इसके लिए प्रखंड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। सभी प्रखंड में सक्रिय कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।
यह जानकारी शनिवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध माहेश्वरी ने दी। उन्होंने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून का सख्त जरूरत है। फाउंडेशन के सदस्य लोगें को जनसंख्या नियंत्रण के फायदे बताएंगे। -------------------------------
बिजली गुल रहने से बढ़ी परेशानी
संवाद सहयोगी, किशनगंज : शहरी क्षेत्र में बिजली गुल रहने से लोग दिनभर परेशान रहे। देापहर 12 बजे से बिजली गायब हो गए। इस वजह से लोगें को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने के कारण लोग अपने घर के टैंक में पानी नही भर सके। इस वजह से पीने के लिए शुद्ध पानी की खरीदारी करनी पड़ी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद होने से फ्रीज में रखे खाद्य पदार्थ खराब हो गए। महिलाओं को घर के कपड़े धोने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रात्रि नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नही हो पाई थी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार