अब मोबाइल पर देख सकेंगे खतियान

बेगूसराय। स्पेशल सर्वे को लेकर क्षेत्र के बसही पंचायत भवन पर मुखिया गंगा सागर राम की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गई। ग्रामसभा में मौजूद कानूनगो मंटू कुमार, एएस अजीत कुमार एवं अमीन शिवम कुमार के द्वारा स्पेशल सर्वे से संबंधित जानकारी भू धारियों को दी गई। कानून गो ने बताया कि यह सर्वे पूरी तरह आधुनिक तकनीक पर पर आधारित है। इसमें सभी खतियान का डिजिटलीकरण किया जाएगा। सर्वे समाप्ति के उपरांत भूधारी अपने मोबाइल फोन पर भी खतियान को देख सकेंगे। पूर्व में किए गए सर्वे का पब्लिकेशन नहीं हो पाया था। परंतु, पूर्व के सर्वे से भी बहुत जानकारियां प्राप्त की जा सकेगी। कहा, सभी जीवित भूधारी रैयत के नाम से खतियान तैयार किया जाएगा। सर्वे के माध्यम से किश्तवाड़, खानापूर्ती एवं अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान भूधारियों को पूर्व की तरह सर्वे के नाम पर शोषण नहीं होने का भी आश्वासन दिया गया। मौके पर भूधारियों के बीच दो तरह के फॉर्म का वितरण कर जमीन से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार