Samsung Galaxy S20 FE लॉन्च, इस शानदार फोन में है 8GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा और 4500mAh बैटरी,Lowest Price

Samsung ने आज टेक मार्केट में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया फ्लैगशिप डिवाईस Samsung Galaxy S20 Fan Edition पेश किया है। यह फोन ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस एक हाईएंड फोन है जो बेहद ही बेहतरीन व ​आर्कषक डिजाईन के साथ प्रीमियम लुक प्रदान करता है। ग्लोबल लॉन्च के साथ ही सैमसंग ने अपने इस फोन को भारतीय बाजार में भी अनाउंस कर दिया है जो आने वाले दिनों सेल के लिए उपलब्ध होगा। आगे जानते हैं Samsung Galaxy S20 FE यानि फैन एडिशन के बारे में।


डिसप्ले .
Samsung Galaxy S20 FE को कंपनी की ओर इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन बेजल लेस डिजाईन सपोर्ट करता है जिसके उपरी ओर बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। बता दें कि इस पंच-होल का साईज़ सिर्फ 3.34mm का है। सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है।
प्रोसेसिंग
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वन यूआई के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के​ लिए फोन में 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 64बिट 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन को दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें LPDDR5 8 जीबी रैम और 6 जीबी रैम शामिल है। यह सैमसंग फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कैमरा
सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर बने चौकोर सेटअप में ​वर्टिकल शेप में फिट है। इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S20 FE स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी
Samsung Galaxy S20 FE को कंपनी की ओर से 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। यह फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जिससे फोन को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस है तथा इसके साथ ही गैलेक्सी एस20 एफई के जरिये दूसरे स्मार्टफोन को भी वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्साी एस20 एफसी स्पेसिफिकेशनपरफॉर्मेंसआठ कोर(2.73 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2.5 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)सैमसंग एक्सनोस 9 आॅक्टा6 जीबी रैमडिसप्ले6.5 इंच (16.51 सेमी)405 पीपीआई, सुपर अमोल्ड120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेटकैमरा12 एमपी + 8 एमपी + 12 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमराएलईडी फ्लैश32 एमपी फ्रंट कैमराबैटरी4500 एमएएचफास्ट चार्जिंगनॉन रिमूवेबलसैमसंग गैलेक्साी एस20 एफसी प्राइस, लॉन्च की तारीखएक्सपेक्टेड प्राइस:रु. 56,290रिलीज की तारीख:December 24, 2020 (अनौपचारिक)वेरियंट:6 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेजफोन की स्थिति:आने वाला है

अन्य समाचार