चुनाव को ले राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की रहेगी पैनी नजर

बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गया है। इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं प्रशासनिक तैयारी भी युद्ध स्तर पर आरंभ हो गई है। जिसके तहत चुनाव की घोषणा के साथ प्रखंड के सभी 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आफताब आलम ने निर्देश जारी कर दिया है कि अपने-अपने सेक्टर में जाकर राजनीतिक पोस्टर बैनर लगे हो तो उसे हटाया जाए। मतदान केंद्रों से 200 मीटर की दूरी में कोई बैठक एवं किसी तरह का कार्यक्रम नहीं हो। इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना है। किसी भी पार्टी की गाड़ी क्षेत्र में घूम रहा हो। उसे अधिकृत रूप से अनुमति मिली है या नहीं इसकी भी जांच शुरू की जाए। बताया गया है कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आफताब आलम खुद इसकी मॉनिटरिग कर रहे हैं।

ई-पास से रेलकर्मियों को होगी सुविधा : मंडल प्रबंधक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार