Redmi 9 Prime खरीदने का शानदार मौका, मात्र 471 रुपये की EMI पर घर ले जाएं फोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क. Xiaomi की तरफ से लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime को एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन को कल यानि 25 सितंबर की दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Mi.com से खरीदा जा सकेगा। फोन में 5020mAh की बड़ी बैटरी गई है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल 5 कैमरे मिलेंगे। 

कीमत और उपलब्धता
 
Redmi 9 Prime के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। फोन की RBL बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5% के साथ अधिकतम 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 3% का डिस्काउंड मिलेगा। साथ ही फोन को 471 रुपये की EMI और 3000 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का मौका होगा। 
स्पेसिफिकेशन्स 
Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 पर काम करता है। Redmi 9 Prime में फोटोग्राफी के लिए कुल पांच कैमरे मौजूद हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ ​सेंसर मिलेगी, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बैटरी दी गई है। 

अन्य समाचार