Tecno Spark 6 Air की दमदार बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और धांसू कैमरा बनाता है इसे हॉट-शॉट स्मार्टफोन



कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन मिले तो कोई एक्सट्रा क्यों खर्च करना चाहेगा। टेक ब्रैंड Tecno की ओर से इसी बात को ध्यान में रखते हुए Tecno Spark 6 Air स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया है, जिसके बड़े डिस्प्ले से लेकर पावरफुल ट्रिपल कैमरा और बैटरी तक सभी फीचर इसे दमदार बजट डिवाइस बना देते हैं।  .
कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हमें एहसास हुआ है कि स्मार्टफोन बेहद जरूरी डिवाइस हैं और उनके बिना लॉकडाउन में जीना लगभग नामुमकिन हो जाता। यही वजह है कि कंज्यूमर्स ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो ना सिर्फ किफायती हो, बल्कि कई दमदार फीचर्स से भी लैस हो। खासकर यह बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चालू रखने या वरिष्ठ नागरिकों के वक्त बिताने और सुकून देने या लोगों के मनोरंजन करने और ज्यादा प्रभावी तरीके से एक-दूसरे से बातचीत में काम आ सके। इस ट्रेंड के साथ मोबाइल बजट सेगमेंट में भारत में काफी हलचल है और यूजर्स को ढेर सारे ऑप्शंस से चुनने का मौका मिल रहा है। लेकिन, एक स्मार्टफोन सबसे हटकर है और वह है-Tecno Spark 6 Air और इसमें बहुत कुछ खास है। 
इस साल जुलाई में लॉन्च हुए Tecno Spark 6 Air का भारतीय कंज्यूमर्स ने बड़े ही प्यार से स्वागत किया है। ब्रैंड, भारत में 50 लाख कस्टमर्स सेलब्रेट कर रहा है। Spark 6 Air शानदार कीमत पर धांसू फीचर्स वाला एक परफेक्ट स्मार्टफोन है। जुलाई में कंपनी ने Spark 6 Air को 2 वेरियंट्स में लॉन्च किया था और अब इसका 3GB रैम+64GB स्टोरेज वाला वेरियंट आ गया है। बजट प्राइस-टैग को ध्यान में रखते हुए 3GB+64GB वाले वेरियंट की कीमत 8,699 रुपये रखी गई है। 
इस फोन में बेहतरीन फीचर्स कस्टमर्स की जरूरत के हिसाब से शामिल और डिजाइन किए गए हैं। आइए इस फोन के उन फीचर्स पर नजर डालते हैं, जो इस सीजन में इसे एक हॉट-शॉट बनाता है। 
6,000 mAh की दमदार बैटरी 
सभी शानदार फीचर्स से दमदार परफॉर्मेंस मिलती रहे, इसके लिए Tecno Spark 6 Air बड़ी 6000mAh बैटरी के साथ आता है। अब आप अपनी फेवरेट नेटफ्लिक्स सीरीज लिमिटलेस देख सकते हैं, या फिर नॉन-स्टॉप गेम्स खेल सकते हैं, परफेक्ट शॉट मिलने तक फोटोज क्लिक कर सकते हैं, या विडियो शूट कर सकते हैं। आपके स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी आपके पास है, जो कि नॉर्मल यूसेज पर 4 दिन तक चल सकती है। इतना ही नहीं, कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन को 30 दिन का गजब स्टैंड-बाय टाइम इससे मिलता है। 
7 इंच का बड़ा डिस्प्ले और शानदार डिजाइन 
कस्टमर्स को दिमाग में रखते हुए Tecno Spark 6 Air में खूबसूरत डिजाइन दिया गया है, जो प्रैक्टिकल भी है। स्मार्टफोन में HD+ 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1640x720 पिक्सल्स है। अपने 20.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के कारण बड़े साइज का यह स्मार्टफोन ग्रिप करने में बहुत सहूलियत भरा और आसान है। इसमें फ्रंट पैनल पर डॉट नॉच दी गई है, जो फोन का सेल्फी कैमरा है। यह MediaTek Helio A25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पावर्ड है जिसके साथ 3 जीबी की रैम और 64 जीबी स्टोरेज स्पेस मिलता है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड HIOS6.2 दिया गया है। यह कॉमेट ब्लैक और ओसन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

अन्य समाचार