धान की फसल काटकर मवेशियों को खिला रहे किसान

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : लागातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रखंड क्षेत्र में करीब चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे अब पशुपालकों की मवेशियों की चारा को लेकर परेशानी बढ़ गई है। बारिश के कारण पशुपालक अपने मवेशियों को घास चरने के लिए निकल नहीं पा रहे हैं। मवेशियों को चारा नहीं मिल पा रहा है। मजबूरन अब धान का फसल काटकर मवेशियों को खिला रहे हैं।

गंजाबाड़ी निवासी मु. रईसुद्दीन, मतीउर्रहमान, शाकिर आलम, मदन हरिजन, कालिक आदि ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सब से अधिक परेशानी मवेशियों के चारा को लेकर उत्पन्न हो गई है। मूसलाधार बारिश तथा मेघ गर्जन के कारण मवेशी को चलने के लिए घर से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं और न ही स्वयं मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए खेत के ओर निकल पा रहे हैं। लगातार बारिश के कारण मवेशियों के चारा (पुआल) का दाम भी काफी बढ़ गया है। मजबूरन मवेशियों की जान बचाने के लिए धान का फसल काटकर खिला रहे हैं।
एक नजर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार