रास्ते में गिरे तार में स्पर्श होने से घास लेने गए अधेड़ की मौत

कैमूर। थाना क्षेत्र के ग्राम जिगना में बिजली की गिरे हुए तार से स्पर्श हो जाने पर शनिवार को एक अधेड़ की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में अधेड़ के पुत्र ने चैनपुर थाने में विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता एवं कनीय अभियंता के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर शिकायत की है। मृतक की पहचान ग्राम जिगना के निवासी स्व डोमन पासवान के 55 वर्षीय पुत्र गुदडी पासवान के रूप में की गई है।

घटना की सूचना पर पहुंचे मदुरना पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी। मुखिया ने बताया कि मृतक के पुत्र लालमुनि पासवान ने चैनपुर थाने में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में मृतक के पुत्र ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह इनके पिता घास लाने के लिए राजपुर सिवान में गए थे। जब शाम तक वह नहीं लौटे तो घरवाले चितित हो उठे और खोजबीन की जाने लगी। जब राजपुर सिवान में परिजन पहुंचे तो इनके पिता विद्युत तार के स्पर्श में थे और उनकी मौत हो चुकी थी। किसी तरह डंडा के सहारे से तार को अलग कर शव को गांव में लाया गया । मृतक के पुत्र का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता एवं चैनपुर के कनीय अभियंता को तार गिरने की सूचना दी गई थी। बावजूद तार की रिपेयरिग नहीं कराई गई। जिस कारण यह दुर्घटना घटित हुई है। इस संबंध में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता जयराम कुमार ने बताया कि तार गिरने की किसी के द्वारा कोई भी सूचना नहीं दी गई थी। इन्हें ऐसी जानकारी लोगों के माध्यम से मिली तो इनके द्वारा जांच कराई गई है। जहां यह पाया गया कि जहां यह घटना घटित हुई है वहां विद्युत विभाग के द्वारा ना कोई पोल लगाया गया है ना ही तार। किसी ग्रामीण के द्वारा निजी उपयोग के लिए बांस के सहारे विद्युत तार ले जाया गया था। उसी के टूट कर गिरने के कारण यह दुर्घटना घटित हुई है।
बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन घायल यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार