कम रुपये के रिचार्ज में दिल खोलकर चला पाएंगे Whatsapp, बस फॉलो करें ये टिप्स

WhatsApp भारत में मौजूदा वक्त में हर एक की जरूरत बन चुका है। हर उम्र के लोग WhatsApp से जुड़े हैं। साथ ही वर्क होम के दौर में WhatsApp से ऑफिस की मीटिंग हो रही हैं साथ ही बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में WhatsApp काफी अहम रोल अदा कर रहा है। लेकिन इतने सारे इस्तेमाल की वजह से Whatsapp डाटा जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को ज्यादा डाटा वाले महंगे रिचार्ज पैक की जरूरत होती है। लेकिन अगर कुछ टिप्स को फॉलो किया जाए, तो कम रुपये के रिचार्ज में दिल खोलकर Whatsapp चलाया जा सकेगा। 

ऐसे बर्बाद हो जाता है इंटरनेट डाटा 
WhatsApp इस्तेमाल में काफी डाटा की खपत होती है, ये तो सच है। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि कुछ जानकारियों के अभाव के चलते भी कई बार ज्यादा डाटा की खपत हो जाती है। अक्सर देखा जाता है कि Whatsapp के कुछ फालतू फोटो या वीडियो अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं, जिन्हें आप बिल्कुल भी डाउनलोड नही करना चाहते थे। ऐसे में अगर Whatsaap की सेटिंग्स में दो-तीन बदलाव कर दिए जाएं, तो आपके डाटा की बर्बादी रुक सकती है। 
ऑटो डाउनलोडिंग का ऑप्शन करें बंद
WhatsApp यूजर को सबसे पहले ऑटो डाउनलोड सेव ऑप्शन को बंद कर देना चाहिए। इससे WhatsApp पर आने वाली हर एक फोटो और वीडियो डाउनलोड नही होंगे। यूजर्स जिन फोटो और वीडियो पर क्लिक करेगा, केवल वही फोटो और वीडियो डाउनलोड होंगे। इसके दो फायदे होंगे। इससे एक तो आपका डाटा बचेगा, दूसरा बिना जरूरत के फोटो और वीडियो से आपके फोन की मेमोरी फुल नही होगी। 
क्या करें 
ऑटो सेव चैट करें बंद 
WhatsApp यूजर्स अगर नही चाहते हैं, बिना वजह की चैट से को सेव करके अपने फोन की मेमोरी को भरने से बचा सकते हैं। इसके लिए चैट के ऑटो सेव ऑप्शन को बंद करना होगा।  
WhatsApp कॉलिग में बचाएं डाटा
WhatsApp कॉलिंग के दौरान डाटा सेव किया जा सकता है। इसके लिए आपके फोन में सेटिंग्स होती है। लेकिन इस ऑप्शन को क्लिक करने से ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी भी थोड़ी खराब हो जाती है। 
फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) लगातार अपने यूजर्स को नए फीचर देने की कोशिश में लगा रहता है. इसी कड़ी में मैसेंजर व्हाट्सऐप पिछले कुछ महीनों से एक नए 'एक्सपायरिंग मैसेज' (Expiring Message) फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस नए फीचर से संबंधित तथ्य पहली बार इस साल मार्च में सामने आए थे. यह फीचर उपयोगकर्ताओं को ऐसी सुविधा देगा जिससे पूर्व निर्धारित समय के बाद संदेश के साथ भेजे गए मीडिया जैसे चित्र, वीडियो और जीआईएफ इमेज आदि स्वतः डिलीट हो जाएंगे .फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) लगातार अपने यूजर्स को नए फीचर देने की कोशिश में लगा रहता है. इसी कड़ी में मैसेंजर व्हाट्सऐप पिछले कुछ महीनों से एक नए 'एक्सपायरिंग मैसेज' (Expiring Message) फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस नए फीचर से संबंधित तथ्य पहली बार इस साल मार्च में सामने आए थे. यह फीचर उपयोगकर्ताओं को ऐसी सुविधा देगा जिससे पूर्व निर्धारित समय के बाद संदेश के साथ भेजे गए मीडिया जैसे चित्र, वीडियो और जीआईएफ इमेज आदि स्वतः डिलीट हो जाएंगे .
WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड पर सिर्फ 2.20.201.1 बीटा संस्करण जारी किया है और नवीनतम रिलीज में नए एक्सपायरिंग मीडिया फीचर के तथ्य शामिल हैं. एक्सपायरिंग मैसेज फीचर की तरह यह फीचर उपयोगकर्ताओं को एक्सपायरिंग मीडिया (चित्र, वीडियो और जीआईएफ) भेजने की अनुमति देगा जो प्राप्तकर्ता के चैट छोड़ने के बाद स्वचालित रूप से गायब हो जाएगा.
लेकिन खास बात ये है कि संदेश के स्वतः गायब (टाइमर के अनुसार) हुए मीडिया के जाने के बाद स्क्रीन पर 'This media is expired' (इस मीडिया की समय-सीमा समाप्त हो गई है) जैसा संदेश नहीं आएगा. एक्सपायरिंग मीडिया चैट के दौरान एक अलग तरीके से दिखाई देगा, जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि मीडिया जल्द समाप्त होने वाला है.
#Whatsapp 
#whatsapp hack 
#Whatsapp Hacking Alert 
#Whatsapp Data 

अन्य समाचार