अब घर बैठे मंगवाए PVC आधार कार्ड

1. इसके लिए आपको जाना होगा आधार की ऑफिसियल साइट पर uidai.gov.in

2. आधार की साइट खोलते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा

3. इसके बाद आपको कुछ नीचे जाने पर order aadhaar pvc card का option दिखाई देगा आपको उस पर click करके आगे बढ़ जाना है 
4. फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपसे आधार नंबर पुछा जायेगा  .

5. आधार नंबर डालने के बाद आपको कैप्चा fill करना होगा और सेंड OTP पर click karna hoga यदि आपके आधार mobile number  रजिस्टर नहीं है तो आप my mobile number is not register पर click करके अपना मोबाइल नंबर डाल सकते हो  .
6. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा OTP आने के बाद आपको दिए गए OPTION में OTP fill करने के बाद सबमिट बटन पर click करना होगा  .
7. इसके बाद आपके सामने आपके आधार का रिव्यु दिखाई देगा जहा से आपको आगे बढ़ जाना है आगे बढ़ने के बाद आपको online payment का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आपको 50 rupay का शुल्क देना होगा payment आप debit card या net banking या upi से कर सकते हो  .
8.payment होने के बाद आपके सामने एक रसीद जनरेट होगी जिसको आपको संभालकर रखनी होगी क्योकि उससे आप अपने pvc card का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हो  .
9.इस प्रकार आप अपना प्लास्टिक आधार कार्ड घर बैठे मंगवा सकते हो और कुछ दिनों के बाद वह by post आपके घर आ जायेगा  .

अन्य समाचार