मूसलाधार बारिश से सड़कें हुईं बदहाल

संवाद सहयोगी, किशनगंज: जिले में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। क्या आम और क्या खास सभी लोग बारिश से परेशान हो चुके हैं। बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मूसलाधार बारिश होने के कारण गली मोहल्लों से लेकर शहर की मुख्य सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। एनएच 31 के समीप बना सर्विस रोड की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है। बस स्टैंड से लेकर फरीनगोड़ा तक चार किलोमीटर लंबी सड़क पर कई जगह गड्ढे बन चुके हैं। गड्ढों में जलजमाव के कारण उसकी गहराई का अनुमान लगाना भी मुश्किल हो जाता है। दिन भर कई गाडियां इन गड्ढों में फंसती रहती हैं, जिसे लोगों की मदद से किसी तरह निकाला जाता है। पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव की समस्या बनी हुई है। जिले के नीचले इलाकों के घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं। कई परिवारों ने बाढ़ की आशंका से भयभीत होकर अपने घरों को खाली कर ऊंचे स्थानों पर बने स्कूलों में शरण ले लिए हैं। वहीं निजी संस्थानों से लेकर कई सरकारी कार्यालय के परिसर में पानी लबालब भर गया है। विगत कई दिनों से लगातार बारिश के कारण एनएच 31 पर छोटे-बड़े वाहनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है। बारिश के कारण वाहन चालक दिन में भी लाइट जलाकर वाहन चलाते नजर आए।

अढ़ैया बुखार व निमोनिया से मवेशियों की सुरक्षा जरूरी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार