मतदाता जागरुकता को हस्ताक्षर अभियान

आरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग पीरो द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद भवन परिसर में आम मतदाताओं के हस्ताक्षर हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई थी । स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार, इस अभियान के दौरान काफी संख्या में आम मतदाताओं ने हस्ताक्षर दर्ज कर अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का संकल्प लिया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसके लिए गठित स्वीप कोषांग के कर्मी पिछले एक माह से अभियान में जुटे हैं । जिन गांव या टोले में पिछले चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत कम रहा है वैसे गांव व टोले को चिह्नित कर वहां मतदाताओं को विशेष तौर पर जागरूक किया जा रहा है ।

आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें पालन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार