जानिये क्यों ,एप्पल के प्रोडक्ट होते है इतने महंगे

हर किसी वयक्ति का किसी ब्रांड के साथ एक अनुभव होता है, और यह लेख मेरे एप्पल के साथ के अनुभव एक ब्योरा है। अगर एप्पल के प्रोडक्ट के बारे में कहा जाए तो हां, यह महंगा है! लेकिन लोग इस चीज़ की काफी नजरअंदाज कर देते है की किस कारण वे इतने महंगे है |

भरोसेमंद
यह में अपने निजी अनुभव से बता रहा हु | मेरा मैकबुक चार साल पुराना है | पर परफॉरमेंस के मामले में ये अभी भी मार्किट मई आये खिलाडी को कड़ी टक्कर दे सकता है| इन चार सालो में मुझे कोई परेशानी का सामना नै करना पड़ा इसके विपरीत विंडोज कंप्यूटर समय के साथ काफी धीमे पड़ जाते है| इस से पता चलता है की एप्पल ब्रांड काफी भरोसेमंद है | दूसरे शब्दों में एप्पल का दूसरा नाम भरोसा हैरिसर्च और डेवलपमेंट .credit: third party image reference .
एंड्राइड के उलट जहा सारे मोबाइल कम्पनीज गूगल आधारित एंड्राइड OS का उपयोग करती है वही दूसरी और एप्पल केवल iOS पर चलती| इस चलते एप्पल का एक अलग विभाग केवल सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के रिसर्च पर लगा रहता है ताकि एप्पल यूज़र्स को प्रीमियम क्वालिटी एप्पल डिवाइस मिले |क्वालि .
एप्पल प्रोडक्ट के मेहेंगा होने का एक बड़ा कारण यह है की उनके हर प्रोडक्ट विश्वस्तरीय होते और उनमे किसी भी चीज़ को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाता | उदहारण के तौर पर यदि किसी भी प्रोडक्ट मई आपको कुछ कमी मिलती है या खराब निकलता है एप्पल आपको वो पूरा प्रोडक्ट नया देता है  ब्रांड और मार्किट वैल्यू/ .
टेक्नोलॉजी की दुनिया में प्रोडक्ट काम ब्रांड ज़्यादा बिकता है | एप्पल इसका जीता जागता उदहारण है| उन्होंने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रोडक्ट से अपनी अलग पहचान स्थापित कर ली है | जिसके चलते इसका सीधा असर उनके मार्किट वैल्यू पर पड़ा है | आप इसी बात से एप्पल की ब्रांड का अंदाजा लगा सकते है की एप्पल के हर एक प्रोडक्ट की रे सेल वैल्यू 55-60% होती है .

अन्य समाचार