आप को hindi आति है तो कमाओ 1 लाख रूपये/in hindi /paise kamane ka tarika



paise kamane ka tarika" कुछ लोग रो रहे हैं कि english नहीं आती, कमाएंगे कैसे, जॉब कैसे करेंगे, आगे कैसे बढ़ेंगे,paise kamane ka tarikaऔर कुछ लोग बहाने बनाने की जगह हिंदी के दम पर लाखों कमा रहे हैंतीन बातें ऐसी बताएंगे जिससे आपको पता चलेगा .  .2020 .  .में आने वाले एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी एक बहुत बड़ा मौका पिछले हफ्ते गूगल की .  .निधि गुप्ता .  .ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जो लोग इंटरनेट पर आ रहे हैं उनमें से .  .90 .  .परसेंट यूजेस इंडियन लैंग्वेज यूज करते हैं .दूसरी बात इंडिया में यूज की जाने वाली लैंग्वेज में से हिंदी दूसरे नंबर पर है और अगले .  .10 .  .साल में यह इंग्लिश को क्रॉस करके पहले नंबर पर आ जाएगी और तीसरा जो वर्ड का टॉप कंसलटिंग कंपनी के .  .पी .  .एम .  .जी ने बताया कि .  .2021 .  .में हिंदी इंटरनेट यूजर्स .  .21 .  .करोड़ से ज्यादा होंगे और इंग्लिश इंटरनेट यूजर .  .19 .  .करोड़   .  .
मतलब जितनी बड़ी मार्केट इंग्लिश की है उससे बड़ी मार्केट हिंदी की होगी इसका मतलब समझ रहे हो .  .आप .इसका मतलब जिस स्पीड से हिंदी बढ़ रही है अगर इंटरनेट के गर्म लोहे पर हिंदी का हथोड़ा मारोगे तो ऐसे कई मौके हैं जिसमें .  .आप 50000 से 100000 महीना कमा सकते हैं
paise kamane ka tarika" . मैं आपको बताने वाला हूं लेकिन एक चीज और बता दूं कि कोई शॉर्टकट नहीं है कुछ ऐसा नहीं है कि आज की अकल लाखों रुपए कमाने लगेंगे ऐस कोई फार्मूला ऐसा कोई शॉर्टकट नहीं है .पांच ऐसे मौके आपको बताने वाला हूं .पहला मौका जो आपको मैं बताना चाहता हूं वह है ब्लॉगिंग .
freelancing ya fiverr .freelancing .  .से पैसे कमा सकते हैं और बहुत से ऐसे लोग हैं जो हिंदी राइटर को ढूंढते हैं आप यहां पर अपने अकाउंट बनाकर अपनी सर्विस को फॉरवर्ड करके पैसे कमा सकते हैं .
Bloging .  .क्या है .ब्लॉगिंग मतलब किसी टॉपिक पर आपने हिंदी में अपना आर्टिकल लिखा अपनी बात कही ऑललाइन इंटरनेट पर उसको पब्लिश कर दें लोग जब आपके ब्लॉग पर आते हैं आपके ब्लॉक को पढ़ते हैं तो कई तरीके हैं उससे पैसा कमाने का एक तरीका की गूगल के जरिया आप अपने ब्लॉक पर ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं .दोस्तों मैं आपको बता दूं कि .  .2014 .  .तक या उससे पहले हिंदी राइटर बहुत ही कम थे अब राइटर बढ रहे हैं और इसके साथ साथ मार्केट की बढ़ रहा है मतलब अगर हिंदी राइटर बढ़ रहे हैं तो हिंदी इंटरनेट यूज करने वाले भी बढ़ रहे हैं अगले .  .3 .  .से .  .4 .  .साल में .  .30 .  .करोड़ नहीं इंटरनेट यूजर इंडिया में इंटरनेट पर आएंगे और उनमें से कितने लोग हिंदी इंटरनेट यूजर्स होंगे .तो हिंदी ब्लॉगिंग जो है ना तेजी से ग्रो कर रहा है कुछ .  .blogger .  .महीने का .  .1 se 2 .  .लाख कमा रहे हैं और कुछ लोग ऐसा कहते हैं कि वह उससे ज्यादा भी कमाते हैं .
कुछ फेमस ब्लॉक ऐसे हैं जिसको आपने देखा भी होगा जैसे .hindime.netbigguide.comजो कि टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग लिखते हैं .gyanpandit.comachhikhabar.comजो इंप्रेशन पर हिंदी ब्लॉग लिखते हैं .ब्लॉगिंग कैसे करी जाती है ब्लॉगिंग से कैसे कमाया जाता है इसके ऊपर मैंने एक पूरी पोस्ट लिखी है आप उसे देख सकते हैं .तो अब बात करते दूसरे मौके की जिसका हिंदी जानने वाले फायदा ले सकते हैं आइए चलिए देखते हैं .जैसे डिटॉल की हिंदी साइट और एशियन पेंट की हिंदी .  .site .  .मतलब दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनी जो इंटरनेट पर धीरे धीरे हिंदी में अपनी साइट बना रही हैं .आज यह न्यूज़पेपर वाले भी इंग्लिश न्यूज़ पेपर वाले भी अपनी हिंदी साइट बना रहे हैं और चला रहे हैं बहुत से .  .publicer .  .ऐसे हैं जो अपने बुक को हिंदी में ट्रांसलेट करा रहे हैं .अब इसमें आपके लिए क्या फायदा है वह कंटेंट राइटिंग जब आप अपने लिए कोई ब्लॉग लिखते हैं तो उसे कहते हैं आपकी ब्लॉगिंग .लेकिन जब आप किसी और के लिए आर्टिकल लिखते हैं उनके ब्लॉक के लिए कुछ लिख रहे हैं तो उसे कहते हैं कंटेंट राइटिंग .किसी को अपनी वेबसाइट के लिए हिंदी कंटेंट राइटर की जरूरत है या फिर किसी को अपने सोशल मीडिया पर हिंदी में पोस्ट करने के लिए कांटेक्ट .  .writter .  .की जरूरत है .किसी को अपने को हिंदी में दिखाने के लिए कंटेंट राइटर की जरूरत है .किसी को ईमेल सेंड करवाने के लिए हिंदी कंटेंट राइटर की जरूरत है या फिर कोई पॉलिटिकल हिंदी आर्टिकल चाहता है या फिर कोई फिल्मों पर हिंदी में लिख आता है .और कुछ लोग टेक्नोलॉजी के ऊपर भी हिंदी में आर्टिकल लिखते हैं .कंटेंट राइटिंग .  .2 .  .तरीके के जॉब को प्रोवाइड करती है नंबर .  .1 .  .पार्ट टाइम और फुल टाइम बहुत लोग इसका फायदा ले रहे हैं शुरुआत में शायद आपको उतना ना मिले .लेकिन अगर आप मेहनत करते रहते हैं और अच्छा काम कला इसको दे रहे हैं लोग आपके काम से खुश हैं तो आप लगभग .  .₹50 ., .000 .  .प्रति मंथ तक कमा सकते हैं .अब चलते हैं तीसरे तरकीब के बारे में जानते हैं जहां आप हिंदी का यूज करके पैसे कमा सकते हैं मतलब हिंदी में वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं .क्या आपको पता है इंडिया ने लगभग .  .26 .  .करोड़ लोग हर महीने यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं बाकी प्लेटफार्म तो अलग है वर्ल्ड का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब चैनल कोई इंग्लिश चैनल नहीं है .वह है टी सीरीज हिंदी चैनल और दुनिया का टॉप चैनल में आगे हैं .और आज यहाँ इंडिया में सबसे सस्ता डाटा मिल रहा है इसी वजह से आज हर कोई ब्लॉग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद कर रहा है .आप वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड .  .करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं .एक बात और बता दू की यूट्यूब से पैसे कमाना कोई लॉटरी जीतने के बराबर नहीं है आपको यहां पर भी मेहनत करनी पड़ेगी यदि आप मेहनत करते हैं तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं .चलिए अब हम जानते हैं कि क्या है चौथा तरीका जिससे हम पैसे कमा सकते हैं उसका नाम है .
ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं और ऐसे बहुत से राइटर हैं और बहुत से डिजिटल मार्केटर हैं और बहुत से पब्लिशर भी है जिनके पास ऐसे कुछ काम होते हैं जो हिंदी से रिलेटिव होते हैं और ऑनलाइन डालते हैं और वह इन प्लेटफार्म पर हिंदी राइटर को सर्च करते हैं आप चाहे तो इस काम को घर बैठे कर सकते हैं .दोस्तों हां मैं मान सकता हूं अगर किसी को किसी फील्ड में जानी है जैसे कोई जोब जहां इंग्लिश की जरूरत है तो इस कंडीशन में उसे इंग्लिश जरूर आनी चाहिए .अगर कोई कहे मुझे इंग्लिश नहीं आती है और मैं कमा नहीं सकता तो यह पोस्ट उसके लिए हैं कि इस बहाने को अपने दिमाग से निकाल दो अपनी सोच से निकाल दो अपने मन से निकाल दो अगर आप कमाना चाहते हैं तो लैंग्वेज बहाना कभी नहीं हो सकता हिंदी तो हमारी ताकत है हिंदी का इतना बड़ा देश है इतनी जरूरत है अगर आपको आती है आपको हिंदी पसंद है तो इस नॉलेज का फायदा लो .  .
दोस्तों आज को इनमें से जिस भी तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं और उस पर काम करना चाहते हैं तो उसके बारे में कुछ और जानकारी इकट्ठा करो कुछ ऐसे लोगों से मिलो जो इसके बारे में अच्छे से जानते हैं उनसे समझो .अगर आप इन सभी तरीकों को समझ लेते हैं तो आप हिंदी लैंग्वेज का विश कर के बहुत से पैसे कमा सकते हैं .
दोस्तों आपका यह पोस्ट कैसा लगा यह कमेंट बॉक्स में जरूर करें अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें जो कहते हैं पैसे कमाना मुश्किल है जो कहते हैं इंग्लिश नहीं आती है और पैसे नहीं कमा सकते हैं यह उन्हें जरूर शेयर kare .

अन्य समाचार