Amazon और Flipkart पर जल्द आने वाली फेस्टिवल सेल

त्योहारों के सीजन आते ही भारत में लोगों का खरीदारी शुरू हो चुकी है और अब फेस्टिवल सीजन नजदीक है। हर जगह सेल लगने जा रही है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जल्द ही बड़ी सेल आने वाली है। दोनों वेबसाइट्स ने सेल का ऐलान किया है और सेल की झलक भी पेश की है। अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आयोजिक की जाएगी और फ्लिपकार्ट पर द बिग बिलियन डे सेल रखी जाएगी। वेबसाइट्स पर सेल की तारीखों से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

ऑफर्स और छूट ऐसा बताया गया है कि सेल में अमेजन से एचडीएफसी के डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट की बात करें तो वेबसाइट SBI, ICICI, HDFC के साथ मिलकर यूजर्स के लिए नो-कोस्ट ईएमआई की सुविधा देगी। अमेजन प्राइम और फ्लिपकार्ट प्लस की मेंबरशिप ले चुके यूजर्स के लिए ये सेल जल्दी शुरू हो जाएगी। फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल में हर दिन सुबह 8 बजे, शाम 4 बजे और रात 12 बजे Crazy Deals का आयोजन होगा। जहां टॉप ब्रैंड्स, मोबाइल और टीवी पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। बताया गया है कि फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेससरीज में 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वहीं अमेजन अपने ग्राहकों को 70 फीसदी की छूट देगा।

अन्य समाचार