फोटो : प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे पर रखें पैनी नजर

- निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग की बैठक आयोजित

- आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों को पूरा करने का निर्देश
------------
फोटो-15
------------
संवाद सहयोगी, नवादा : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि कोषांग के तहत एक कंट्रोल रुम सह कॉल सेंटर कार्य कर रहा है। जहां से हर प्रकार की सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं। सी-विजिल एप से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर भी नजर रखा जा रहा है। डीएम ने सभी टीमों के बीच समन्वय स्थापित कर निर्वाचन व्यय का सम्यक अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ निर्वाचन संबंधी किये जा रहे कार्याें की समीक्षा की। कहा गया आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराएं। उल्लंघन की शिकायत मिलने पर फौरन कार्रवाई करें। चुनाव में अवैध गतिविधियों की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करें। चुनावी कार्यों के निष्पादन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। हर काम को समय पर पूरा करें। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, सहायक राज्यकर आयुक्त मनीष कुमार गुप्ता, डीआइओ एनआइसी राजीव कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
फोटो : स्काउट-गाइड चलाएंगे मतदाता जागरूकता अभियान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार