विधानसभा चुनाव पर दिख रहा कोरोना का कहर

संवाद सहयोगी, किशनगंज : विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के बैनर तले चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई है। जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों प्रत्याशी टिकट लेकर अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं। एक ही पार्टी से दो-तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए प्रचार-प्रसार भी करने में लगे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। इससे राजनीतिक दलों के कार्यालय में गतिविधि बढ़ गई है।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सख्त गाइड लाइन जारी की गई है। इस गाइड लाइन से अवगत होने के बाद प्रत्याशियों को कई प्रकार की चिंता सताने लगी है। अक्सर प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए अपने साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं का समूह लेकर चलते थे, लेकिन इस बार प्रत्याशियों को सीमित संख्या में समर्थकों के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करना है। चुनाव के समय लोगों को आकर्षित करने के लिए अभिनेता और अभिनेत्री को चुनावी रैली में बुलाने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार के चुनाव में रैली करने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए भी पहले प्रशासन से अनुमति लेना होगा। सबसे बड़ी समस्या है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनावी रैली में लोग कैसे शामिल होंगे। अगर किसी तरह रैली स्थान तक पहुंच भी जाते हैं तो लोगों से सामाजिक दूरी का पालन कराना असंभव लगता है। इससे विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार पर व्यापक असर पड़ने वाला है। अब तो प्रत्याशियों को वर्चुअल रैली का ही सहारा लेना होगा, लेकिन आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े इस जिले में लोगों के पास स्मार्ट फोन की कमी है। इस वजह से वर्चुअल रैली का कोई विशेष फायदा प्रत्याशियों को नही मिलने वाला है। इन सब कारणों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चेहरे पर चिता की सिकन दिखने लगी है।
अंडर- 9 शतरंज में ऋत्विक मजूमदार बना चैंपियन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार