आदर्श चुनाव आचार संहिता का करें पालन

आरा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की घोषणा के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकस हो गया है । इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने अधिनस्थ अधिकारियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए । बीडीओ, सीओ व थानेदारो के साथ हुई बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से कराने व इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया । बैठक में बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह, सीओ चंद्रशेखर सिंह, थानेदार अशोक चौधरी मौजूद थे । दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक के दौरान उन्हें पूरी चुनाव प्रक्रिया व इससे संबंधित चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस की जानकारी साझा की गई । अनुमंडल पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के नेताओं से आदर्श चुनाव आचार संहिता व चुनाव आयोग के गाइडलाइंस का अनुपालन करने का अनुरोध किया ।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार