सोना लूटकांड : दलसिंहसराय के गोलू गिरोह की संलिप्तता उजागर

बेगूसराय। पुलिस ने बीते 10 सितंबर को तेघड़ा के लक्ष्मी ज्वेलर्स से हुई लूट मामले में दलसिंहसराय से लूट में प्रयुक्त सफेद रंग की होण्डा कार समेत आधा दर्जन बदमाशों को हिरासत में लिया है। पुलिस लूट के जेवरात की बरामदगी के लिए लगातार बदमाशों से पूछताछ कर रही है। हालांकि एसपी अवकाश कुमार ने सोना बरामदगी होने तक इस संबंध में कुछ भी खुलासा करने से परहेज किया है। पूर्व में बेगूसराय के ठकुरीचक में स्वर्ण व्यवसायी के चालक की हत्या कर जेवरात की लूट ली गई थी। फिर बीहट व तेघड़ा में हुई लूट मामले में पुलिस ने तकनीकी सर्विंलांस के बल पर लूटे गए जेवरात की बरामदगी कर ली थी। साथ ही संलिप्त लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज जिला पुलिस की क्षमता साबित की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दबोचे गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस जल्द ही लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई लूट के जेवरात की बरामदगी में सफल होगी।

किसानों की समस्याओं को लेकर समसा-पिपरा पथ किया जाम यह भी पढ़ें
लूट के बाद एसपी के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी बीते कई दिनों से दलसिंहसराय में डेरा जमा कर बदमाशों का सुराग तलाश रहे हैं। तेघड़ा के स्वर्ण व्यवसायी मोहन साह के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू हुई जांच पड़ताल के क्रम में दलसिंहसराय के गोलू गिरोह की संलिप्तता उजागर होने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जाल बिछाया गया और पुलिस टीम ने लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दलसिंहसराय के गोसपुर गांव से लूट में प्रयुक्त सफेद रंग की होन्डा एमजे कार समेत कार के मालिक वैद्यनाथ सिंह के पुत्र राजा व सौरव कुमार, रामपुर जलालपुर निवासी लाला मंडल के पुत्र सौरव कुमार, लोकनाथपुर गंज निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र गोलू कुमार पासवान की गिरफ्तारी की चर्चा है। गोलू ही लूटकांड का मास्टरमाइंड बताया जाता है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार