IIM CAT 2020: कैट परीक्षा 2020 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, इस तारीख तक करें बदलाव

IIM CAT 2020 Correction Window Opens: आईआईएम कैट 2020 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुल गयी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल कैट परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म में चेंजेस कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईआईएम कैट की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है - iimcat.ac.in. यहां यह भी ध्यान रहे कि कैट परीक्षा 2020 के लिए फॉर्म में बदलाव 27 सितंबर 2020 यानी आज से 29 सितंबर 2020 शाम पांच बजे तक किये जा सकते हैं. कैंडिडेट अपनी फोटोग्राफ, सिग्नेचर और टेस्ट सिटी प्रिफरेंसेस को बदल सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की कैट परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 23 सितंबर को खत्म हुआ था.

इस साल कैट परीक्षा आईआईएम इंदौर द्वारा आयोजित करायी जा रही है. यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, जिसकी आयोजन तिथि है 29 नवंबर 2020. देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. सूचना के मुताबिक इस साल की कैट परीक्षा 2020 का रिजल्ट संभवतः जनवरी 2021 के दूसरे हफ्ते में घोषित होगा.
ऐसे करें एप्लीकेशन में चेज -
इस बार की कैट परीक्षा तीन सेशंस में होगी और रिवाइज्‍ड शेड्यूल के अनुसार एग्जाम तीन घंटे की जगह दो घंटे का होगा. पिछले साल तक परीक्षा दो सेशंस में होती थी और पेपर हल करने के लिए तीन घंटे कैंडिडेट को दिए जाते थे.

अन्य समाचार