एसडीपीओ ने पुलिसकर्मियों को पढ़ाया निर्वाचन का पाठ

समस्तीपुर। अनुमंडल के रोसड़ा, विभूतिपुर, हथौड़ी एवं शिवाजीनगर के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यालय अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में हुआ। कार्यशाला के दौरान एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने निर्वाचन से संबंधित पाठ पढ़ाया। सभी पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव में उनके दायित्वों का बोध कराते हुए हर हाल में इसे कड़ाई से पालन करने की नसीहत दी। एसडीपीओ ने इस दौरान सभी पदाधिकारियों को पूर्ण सक्रिय रहने, अपराध और अपराधी के विरुद्ध लगातार कार्य करने के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखने की भी नसीहत दी। उन्होंने मतदान केंद्रों के आसपास असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करने तथा जेल से बाहर आए अपराधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। निर्वाचन आयोग एवं वरीय पदाधिकारी से प्राप्त चुनाव संबंधित निर्देशों की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने लगातार क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराते रहने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदाताओं के अंदर किसी प्रकार का भय नहीं रह सके। उन्होंने सेक्टरवार प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने संबंधित सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन करने तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया। वही फरार वारंटीओं की गिरफ्तारी करने और गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा। मौके पर रोसड़ा थाना के पुनि सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मंडल, राज किशोर सिंह, अशोक कुमार सिंह, हारून रशीद, विभूतिपुर थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती, हथौड़ी थानाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह एवं शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष कमल राम अपने-अपने थाना के पदाधिकारियों के साथ शामिल थे।

पुलिस ने विभिन्न कांडों में जब्त शराब को किया विनष्ट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार