उदवंतनगर बीडीओ से मांगी गई फोन पर फिरौती, दहशत

आरा। प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह से अज्ञात बदमाश द्वारा मोबाइल पर बीस लाख रुपया मांगने और नहीं देने पर जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है। बीडीओ ने प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। फोन से मिली धमकी के बाद बीडीओ ने आरा नवादा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है तथा काल डिटेल खंगाल रही है। फोन काल आने के बाद बीडीओ तथा उनकी पत्नी व बच्चे भय के वातावरण में जीने को लाचार हैं। अपने लिखित बयान में बीडीओ ने कहा है कि चुनाव संबंधित बैठक के लिए आरा स्थित कृषि भवन पहुंचा। ठीक 10.31 बजे सरकारी मोबाइल नं 9431818450 पर फोन आया। फोन करने वाले से लगभग एक मिनट तक बात हुई जिसमें उसने बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बंध में नवादा थाना में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तथा सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। दहशत में रहे बीडीओ ने बताया कि रविवार को भी उसी नम्बर से फोन आया था तथा बीस लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दे दिया है।

कवि कैलाश ने भारत माता की जय का किया जयघोष यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार