पांचवें दिन अनशनकारियों की हालत नाजुक होने के बाद हुई वार्ता

समस्तीपुर। आउटसोर्सिंग डाटा इंट्री ऑपरेटर संघर्ष समिति के बैनर तले जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय परिसर में पांचवें दिन शनिवार की संध्या अनशन समाप्त हुआ। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इससे पूर्व अनशनकारियों की हालत सुबह से ही अत्यधिक बिगड़ने लगी थी। इसमें अनशनकारियों राजू कुमार गुप्ता और श्याम कुमार की हालत नाजुक हो गई थी। जिसके बाद दोपहर में सीएस ने वार्ता की। हालांकि, वार्ता विफल रहा। जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। फिर संध्या में अनुमंडल पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस क्रम में पुन: वार्ता हुई। अनशनकारी प्रशासन से अवैध नियोजन को रद करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि जिला स्वास्थ्य समिति की देखरेख में एनआईसी द्वारा कम्प्यूटर दक्षता उत्तीर्ण एवं लगातार सात वर्षों से कार्य करने के बाद बिना किसी सूचना के हटा दिया गया। जो सरासर गलत है। प्रशासन को पुन: उनसे ही कार्य लिया जाना चाहिए। इस पर प्रभारी सीएस ने कार्य से हटाए गए डाटा ऑपरेटर से कार्य लेने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखने की बात कही।

समस्तीपुर एवं बेगूसराय पुलिस मिलकर रोकेंगे अपराध यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार