जिले में 3506 की जांच में 15 मिले पॉजिटिव मरीज

कैमूर। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं। इसमें एक एंटीजन से व दो ट्रूनेट तथा 12 पटना में हुई जांच में मरीज मिले हैं। रविवार को कुल 3506 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। इस तरह अब कैमूर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1397 हो गई है। इसमें 1350 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन अभी भी 35 केस एक्टिव हैं। इसमें सात लोगों को होम आइसोलेशन में और 28 लोगों को जिला आइसोलेशन केंद्र में रखा गया है। अब तक कुल 150516 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें 148518 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 620 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कैमूर जिले में अब 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ---------- कोरोना मीटर - कैमूर -

शीघ्र पूरा करें वल्नरेबल मैपिग का कार्य : डीएम यह भी पढ़ें
नए मामले - 15 एक दिन पहले के नए मामले - छह वर्तमान में संक्रमित - 35 कुल मामले - 1397 बचाए गए
मौत - 12 बचाए गए - 1350
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार