Samsung Galaxy Tab A7 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

by Aman Pathan September 28, 2020, 9:04 PM 140 Views

Samsung Galaxy Tab A7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन और कीमत से लैस है। यह टैबलेट LTE और Wi-Fi दोनों ही वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इसके अलावा इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी टैब ए7 में 10.4 इंच डिस्प्ले और क्वाड स्पीकर फीचर किया गया है। इसके अलावा यह Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है और यह 7mm मोटा है। गैलेक्सी टैब ए7 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी बैटरी 7,040 एमएएच की है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 के Wi-Fi वेरिएंट की कीमत भारत में 17,999 रुपये है, वहीं इसके LTE वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह टैबलेट आप डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Samsung.com व अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर व चुनिंदा रीटेल स्टोर्स पर Samsung Galaxy Tab A7 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, सैमसंग ने फिलहाल टैबलेट की सेल तारीख का खुलासा नहीं किया है।
प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को Keyboard Cover महज 1,875 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी असल कीमत 4,499 रुपये है। इसके अलावा ICICI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त होगा।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 एंड्रॉयड 10 आधारित One UI 2.5 पर काम करता है। इसमें 10.4 इंच WUXGA+ (2,000×1,200 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले फीचर किया गया है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ से लैस है, जिसके साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 32 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 1टीबी तक मिलेगा। फोटो और वीडियो के लिए गैलेक्सी टैब ए7 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो कि 30fps पर एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का भी सेल्फी कैमरा मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 7 में कनेक्टिविटी के लिए एलटीई (वैकल्पिक), डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनस, Beidou, Galileo, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, इस टैबलेट में 7,040mAh की बैटरी दी गई है। सेंसर की बात करें, तो गैलेक्सी टैब ए7 में एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर शामिल हैं। 157.4×247.6×7.0mm के इस टैब का भार 476 ग्राम है जबकि LTE वेरिएंट का वज़न 477 ग्राम है।
Read Later Add to Favourites Add to Collection

अन्य समाचार