चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

जहानाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन जुट गया है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर तीन निर्वाची पदाधिकारी के अलावा 13 सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं। सहायक पदाधिकारी चुनाव में नामांकन से लेकर मतदाताओं को वोट देने के अलावा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का भी ख्याल रखेंगे। मतदान के पूर्व अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों के बारे में सही जानकारी एकत्रित करना उनकी जिम्मेदारी होगी। नामांकन के समय भी इनलोगों की अहम भूमिका होगी।

विधानसभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के नाम,पद एवं मोबाइल नंबर
छह माह बाद खुले स्कूल, बच्चों ने लगाई हाजिरी यह भी पढ़ें
जहानाबाद-216
देवेंद्र कुमार पासवान-बीडीओ-सदर- 9431818077
रामनाथ कुमार-बीडीओ-रतनी-9431818080
संजय अंबष्ठ-सीओ-8544412575
मुकेश कुमार-नप कार्यपालक-9470488460
घोसी-217
अनुपम कुमार-बीडीओ-घोसी-9431818075
सौरव सिन्हा-बीडीओ-हुलासगंज-9431818490
संजीव कुमार त्रिवेदी-सीओ-मोदनगंज-8544412578
डॉ अजय कुमार-बीडीओ-मोदनगंज-7739766842
अरुण कुमार-सीओ-हुलासगंज-8544412574 मखदुमपुर-218-(अजा) अनिल मिस्त्री-बीडीओ-मखदुमपुर-9431818078
संजीव कुमार-बीडीओ-काको-9431818079
राजीव रंजन-सीओ-मखदुमपुर-8544412577
दिनेश पूरी-नगर पंचायत कार्यपालक-मखदुमपुर-9835403974
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार