केंचुआ खाद उत्पादन का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

बक्सर : गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत सोमवार से कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों मजदूरों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिससे गरीब मजदूर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित करते हुए अपनी आमदनी बढ़ा सकें। इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी समन्वयक हरिगोविद जायसवाल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए केविके द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया।

मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. देवकरण ने मजदूर किसानों को केचुआ खाद तैयार करने के लिए क्यारी विधि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए कहीं से कोई सामान खरीदना नहीं पड़ता है बल्कि अपने आस-पास की अपशिष्ट वस्तुओं के इस्तेमाल से ही केचुआ खाद का उत्पादन कर किसान मजदूर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैँ। अमूमन 80 से 85 दिनों में तैयार होने वाला केचुआ खाद देखने में चाय की पत्ती के समान होता है, जिसमें जैविक कार्बन के सभी पोषक तत्व मौजूद रहते हैं। मौके पर विशेषज्ञ रामकवल सिंह ने प्रतिभागियों को इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रतिभागी शामिल रहे।
निवनियुक्त जीएनएम को कराया गया कार्य एवं दायित्व का बोध यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार