नाइटगार्ड की बहाली के साथ ही शुरू ह़ुई शिकायतें, 17 एचएम तलब

बेगूसराय। बिना किसी सुव्यवस्थित कागजी कार्रवाई के हाईस्कूलों में नाइट गार्ड की बहाली के साथ ही पेंच फंसना आरंभ हो गया है। स्कूल के शिक्षकों को जिन बातों का डर सताता था अब वही डर उनके सामने सच साबित हो रहा है। नाइट गार्ड की बहाली के साथ ही स्कूलों पर अपनों को बहाल करने और मनमानी करने जैसी ढेर सारी शिकायतें विभाग को प्राप्त हो रही हैं। जिनमें से संगीन शिकायतों पर डीपीओ समग्र शिक्षा ने 17 एचएम को तलब किया है।

विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार भगवानपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दुलारपुर मठ और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय संजात, चेरिया बरियारपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मेहदाशाहपुर और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पवड़ा, छौड़ाही प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परोड़ा और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेखाटोल, बछवाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राजापुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चिरंजीवीपुर और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दादुपर, साहेबपुर कमाल प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रहुआ, बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर चांद, तेघड़ा प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विषहर स्थान आलापुर, मटिहानी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मनिअप्पा, मंसूरचक प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नैपुर, बेगूसराय प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वनद्वार और बलिया प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भगतपुर के एचएम को तलब किया गया है। इसमें छह-छह स्कूलों के एचएम को 29 को एवं बाकी के एचएम को 30 सितम्बर को रात्रि प्रहरी बहाली में पत्र, पंजी, सूचना मूल कॉपी के साथ उपस्थित होने का निर्देश है।
नवम से 12 तक की शुरू हुई क्लास, बच्चों की उपस्थित बहुत कम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार