बच्चों को जरूर पिलाएं दो बूंद जिदगी की

शिवहर । तरियानी पीएचसी के सभागार में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक लेबल टास्क फोर्स की बैठक डॉ. रमण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पोलियो राउंड की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. रमन कुमार सिंह ने कहा अभियान के दौरान शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद दवा पिलाना है, किसी सूरत में एक भी बच्चा पोलयो की खुराक से छूटना नहीं चाहिए। साथ ही कोविड19 प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखना है। दवा पिलाते समय बच्चों को छूना नहीं है, बच्चों को उनके अभिभावक अपने पास रखेंगे। साथ ही स्वास्थ्यकर्मी मास्क व ग्लव्स में रहेंगे। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक दिप नारायण कुमार, लेखा प्रबंधक राजीव कुमार चौबे सहित अन्य मौजूद थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दयानंद मलिक ने कहा सुदूर क्षेत्रों में जहां पल्स पोलियो अभियान को लेकर लोगो में जागरूकता नहीं है और लोग पल्स पोलियो की खुराक अपने बच्चों को नही दिलवाते है। ऐसे स्थलों और पंचायतों को चिन्हित कर जन जागरूकता की आवश्यकता है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा है कि वे अपने-अपने पंचायत में पल्स पोलियो अभियान में प्रमुख भागीदारी निभाएंगे।

शिवहर-मुजफ्फरपुर सड़क भी बदहाल यह भी पढ़ें
डॉ. दयानंद मलिक ने बताया कि शिवहर जिला में 11 से 15 अक्टूबर व 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक दो चरणों में विशेष रूप से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला मुख्यालय से सभी टीकाकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करने, मुख्य ट्रांजिट स्थलों पर कार्य करने वाले टीकाकर्मियों के चयन एवं प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने, शहरी आबादी की निगरानी करते हुए उनके बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने पर विशेष ध्यान देने संबंधी माइक्रोप्लान तैयार करने को कहा गया है। डॉ. दयानंद मलिक ने कहा अभियान के दौरान दूर-दराज के क्षेत्र के बच्चों को विशेष रुप से पोलियो का खुराक पिलाई जाएगी। इसकी निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन होगा। ताकि शत प्रतिशत बच्चों को अभियान के दौरान इसका लाभ मिल सके। साथ ही नवजात शिशुओं को पोलियों की खुराक पिलाए जाने पर विशेष बल दिया जाएगा। मुख्य ट्रांजिट स्थलों जैसे बस स्टैंड एवं चौक चौराहों से गुजरने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। टीकाकर्मियों को कोविड 19 से सुरक्षा के लिए आवश्यकतानुसार मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार