बेहतर परामर्श व देखभाल के तरीके बताए

खगड़िया। रेफरल अस्पताल गोगरी में केयर इंडिया की ओर से सोमवार को चयनित एएनएम को पहले दिन प्रसव से संबंधित ट्रेनिग दी गई। ट्रेनिग का निरीक्षण अस्पताल प्रभारी डॉ. एससी सुमन द्वारा किया गया। यह ट्रेनिग नीलम कुमारी, नवनीता कुमारी और आरुषि कुमारी के द्वारा दी गई। नवनियुक्त एएनएम को प्रसव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बेहतर परामर्श व देखभाल के तरीके बताए गए। साथ ही मातृत्व एवं नवजात शिशुओं से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बुनियादी नर्सिंग प्रक्रियाओं का ज्ञान व रोगियों की व्यवहारिक देखभाल आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर आर्यन मल्होत्रा, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, गुंजन कुमारी, नम्रता कुमारी, रूबी कुमारी, डेजी कुमारी, शकुंतला कुमारी, पूजा भारती आदि मौजूद थीं।

कई महीने बाद विद्यालयों में लौटी रौनक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार