जलने से पहले ही खराब रहे हैं शहर में लगे स्ट्रीट लाइट

मुंगेर । नगर परिषद क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही लगे स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। कई जगहों पर लगे लाइट जलने से पहले ही खराब होने लगे हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 05, 15, 06, 01 सहित कई वार्डों में नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार ईईएस एल कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट शहर से अंधेरा को दूर करने के लिए लगाया जा रहा है, परंतु स्थिति इसके विपरीत नजर आ रही है। जहां भी लाइट लगाया गया है, वैसे अधिकांश जगहों पर अभी से लाइट खराब होने लगा है। स्थानीय ज्ञानेंद्र कुमार, रोशन कुमार, दिनेश कुमार, सुभाष कुमार, रामदेव ठाकुर आदि ने बताया कि जिस दिन वार्ड संख्या 6 में स्ट्रीट लाइट लगाया गया है, उस दिन से ही कई लाइट जलना बंद हो गया है। कई बार कार्यालय को इसकी जानकारी दी गई, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने कहा कि ऐजेंसी का कार्य संतोषप्रद नहीं है। प्रतिदिन लोगों की शिकायत मिल रही है। इस परिस्थिति में विभाग को पत्राचार किया जाएगा।

दुर्गा पूजा की तैयारी को ले बड़ी दुर्गा मंदिर समिति सदस्यों की बैठक संपन्न यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार