एक नजर

42 लीटर शराब जब्त, तस्कर फरार

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : कोढोबाड़ी थाना क्षेत्र के आदिवासी टोला में रविवार देर शाम को छापेमारी की गई। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में बहादुरगंज के सर्किल इंस्पेक्टर, बीबीगंज थानाध्यक्ष व दिघलबैंक थानाध्यक्ष शामिल थे।
हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही धंधेबाज घर से फरार हो गया। इस दौरान 42 लीटर देसी शराब जप्त किया गया। जिस पर कोढ़ोबाड़ी थाना में कुल चार तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया।
--------------
2150 का लिया गया सैंपल
एक नजर की दूसरी फाइल यह भी पढ़ें
संवाद सूत्र, किशनगंज : कोरोना संक्रमण की जांच की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। सोमवार को सदर अस्पताल में 168, एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 85 व किशनगंज पीएचसी में 256 का सैंपल लिया गया। इसी तरह बहादुरगंज सीएचसी में 453, दिघलबैंक सीएचसी में 105, कोचाधामन सीएचसी में 196, टेढ़ागाछ पीएचसी में 162, पोठिया सीएचसी में 371, रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ में 31 और ठाकुरगंज पीएचसी में 376 का संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट किया गया। जिसमें 26 नए मरीज यानी संक्रमित मिले।
-----------------
संक्रमितों की संख्या तीन हजार पार
बाढ़ में बह गई सड़क, पानी पार कर आवागमन को विवश ग्रामीण यह भी पढ़ें
संवाद सूत्र, किशनगंज : कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में अब तक 83220 का जांच किया गया है, जिसमें 3077 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। हालांकि रिकवरी दर बेहतर होने से परेशानी कम है। 91.5 फीसद के रिकवरी दर से अब तक 2815 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 248 एक्टिव केस है। हालांकि अब तक 14 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। जांच की रफ्तार बढ़ाते हुए प्रतिदिन दो हजार से अधिक सैंपल लिया जा रहा है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार