कई महीने बाद विद्यालयों में लौटी रौनक

खगड़िया। सरकार की ओर से पठन-पाठन को लेकर विद्यालय खोलने के निर्देश के बाद इलाके के विभिन्न हाईस्कूल एवं इंटरस्तरीय स्कूलों में सोमवार को रौनक दिखी। मालूम हो कि नौंवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी विद्यालय पहुंच शिक्षकों से परामर्श ले सकते हैं। लॉकडाउन के बाद पहली बार छह महीने के बाद विद्यालय पठन-पाठन के लिए खोला गया है। गोगरी एवं आसपास के विद्यालयों में पहले दिन काफी कम विद्यार्थी नजर आए। विद्यालय पहुंचे छात्र मास्क पहने हुए नजर आए और शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा गया। गोगरी के भगवान इंटर स्कूल, राष्ट्रीय इंटर स्कूल, शिवनारायण पंसारी बालिका इंटर स्कूल, जमालपुर में विद्यार्थियों की उपस्थिति दिखी। कोरोना संक्रमण को लेकर शिक्षकों ने छात्रों को जागरूक भी किया। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से भी अवगत कराया गया।

बेहतर परामर्श व देखभाल के तरीके बताए यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार