सीसीए लगाने को लेकर फिर 14 दागियों को भेजा गया नोटिस

आरा। बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत ने जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा फिर करीब 14 शातिर दागियों के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया है। सभी को 13 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। इससे पूर्व 99 दागियों के विरुद्ध नोटिस निर्गत हो चुका है। जिन दागियों को नोटिस निर्गत किया गया है उनमें बिहिया के राजपुर निवासी दिनेश ठाकुर उर्फ सिपाही ठाकुर, बिहियां के गौरा निवासी आकाश ठाकुर करुणा निधि ठाकुर,धनु ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, बहोरनपुर ओपी के सुरेमनपुर गांव निवासी सुजीत राय, सिकरहटा के चंदा गांव निवासी पप्पू सिंह उर्फ पप्पू यादव, सिकरहटा के चकिया गांव निवासी योगी सिंह,बसौरी निवासी भूलन सिंह, चंदा के गोलू कुमार, टाउन थाना के नाला रोड निवासी दुर्गा प्रसाद चौरसिया, आनंदगनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव, रौजा निवासी निक्की हुसैन तथा रमगढि़या निवासी मुन्ना कुमार का नाम शामिल है। सीसीए -3 के तहत अब तक 113 दागियों को नोटिस निर्गत हो चुका है। इससे पूर्व 39 के विरुद्ध नोटिस जारी हुआ था। सीसीसी-3 के तहत अनुमंडल या जिला बदर का प्रावधान है। जिले के किसी भी थाने पर हाजिरी भी लगानी पड़ती है।

रजिस्ट्री आफिस में कर्मचारी के पास से 1.20 लाख रुपये उड़ाए यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार