एक नजर की दूसरी फाइल

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ सिकंदर आलम ने बैठक की। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक कर मतदान केंद्रों का फीडबैक लिया। साथ ही सभी मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन को लेकर विभिन्न बिदुओं पर कई दिशा निर्देश दिए। प्रखंड में 281 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के जिम्मे 12 से 14 मतदान केंद्र सौंपा गया है। ----------------

दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का पीएचसी प्रभारी डॉ. एनामुल हक ने शुभारंभ किया। महिला को दवा खिलाकर शुरुआत करते हुए उन्होंने लोगों को फाइलेरिया रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि यह अभियान 14 दिनों तक चलेगा। इसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इसकी दवाई उपलब्ध कराएंगे। दो साल से ऊपर के सभी लोग इस दवा का सेवन कर सकते हैं। गर्भवती महिला व बीमार व्यक्ति इस दवाई का सेवन नहीं करेंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक जियाउल हक, बीसीएम वकील अहमद, बीएमसी पकंज कुमार सिन्हा,साद अरसल समेत कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। ------------------- 81 बैग चाइनीज मटर के साथ तीन गिरफ्तार

संवाद सूत्र, दिघलबैंक : इंडो- नेपाल बॉर्डर पर तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी जवान सीमा पर चौकस है। बावजूद आए दिन सीमा के समीप तस्करों को पकड़ जा रहा है। इसी क्रम में रविवार रात को बॉर्डर पिलर संख्या 136 के समीप एसएसबी 12 वीं बटालियन के जवानों ने 81 बैग चाइनीज मटर के साथ तीन तस्करों को दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपितों में रामपुर कॉलोनी निवासी इरफान अली, बैरबन्ना निवासी सफीकुल व सिघीमारी निवासी हैदर अली शामिल है। जिसे पूछताछ के बाद कस्टम के हवाले कर दिया गया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार