OnePlus 8T लॉन्च से पहले सस्ती हुई OnePlus 8 सीरीज, मिला ₹7000 से ज्यादा का प्राइस कट

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस जल्द ही OnePlus 8T लॉन्च करने जा रही है और इस फोन के लॉन्च से पहले OnePlus 8 सीरीज को प्राइस कट दिया गया है। इस सीरीज के OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 दोनों फोन्स की कीमत कंपनी की ओर से कम कर दी गई है और इन्हें 100 डॉलर का प्राइस कट मिलने के बाद नई कीमत पर खरीदा जा सकता है।

नई दिल्ली .प्रीमियम टेक कंपनी वनप्लस बहुत जल्द .  .OnePlus 8T  .लॉन्च करने जा रही है और इसकी ऑफिशल लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। 14 अक्टूबर को यह फोन 65W फास्ट चार्जिंग और 120hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है। यह वनप्लस का सबसे फास्ट फोन होगा और इसमें Snapdragon 865+ प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन को लॉन्च करने से पहले वनप्लस ने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत कम कर दी है।
इतनी हो गई कीमतOnePlus 8 Pro को कंपनी की ओर से 999 डॉलर (करीब 73,600 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन 100 डॉलर (करीब 7,300 रुपये) सस्ता होने के बाद इस 12 जीबी और 256 जीबी वाले इस टॉप मॉडल को 899 डॉलर (करीब 66,250 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भी 899 डॉलर (करीब 66,250 रुपये) से कम करते हुए अब 799 डॉलर (करीब 58,800 रुपये) कर दी गई है।
बात अगर OnePlus 8 की करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को अब 599 डॉलर (करीब 44,000 रुपये) में ग्लेशियल ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को 799 डॉलर (करीब 58,800 रुपये) के लॉन्च प्राइस के बजाय अब 699 डॉलर (करीब 51,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। हालांकि, ये प्राइस कट अब तक इंडियन मार्केट में इन फोन्स को नहीं दिए गए हैं।

अन्य समाचार