कल से शुरू हो जाएगा नामांकन, राजनीतिक दलों के तय नहीं हुए प्रत्याशी

बक्सर : चुनावी अधिसूचना जारी होने के पश्चात अधिसूचना के अंतर्गत 1 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं लगता कि 1 अक्टूबर को किसी भी राजनीतिक दल के नामांकन का खाता खुल सकेगा। क्योंकि, प्रशासनिक स्तर पर भले ही इसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई है लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं कि एक अक्टूबर को किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी के नामांकन का खाता नहीं खुलेगा। यह बात और है कि उस दिन कोई निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज करा दें। जाहिर हो, राजनीतिक दल अभी गठबंधन के ही गांठ को मजबूत करने में लगे हुए हैं। ऐसे में किस दल का कौन प्रत्याशी होगा और वह राजनीतिक अखाड़े में कहां से खम ठोकेगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ख्वाब पालने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता टिकट के लिए एंड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। सब अपने-अपने आकाओं के यहां गणेश परिक्रमा में जुट गए हैं। इस बीच कई तरह की बातें भी सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक किसी राजनीतिक दल ने अपना पत्ता नहीं खोला है। अब देखना है किस दल का कौन सा प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ रहा है। यहां बता दें कि प्रथम चरण के अंतर्गत जिले में होने वाले चुनाव के तहत यहां 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और उसके साथ ही यहां नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन दर्ज करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। पहले चरण के अंतर्गत यहां 28 अक्टूबर को मतदान तथा 10 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
तीन हथियार और आधा किलो गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
------------------
- नामांकन प्रांरभ होने की तिथि - 1 अक्टूबर
- नामांकन दर्ज कराने की अंतिम तिथि - 8 अक्टूबर
- स्क्रूटनी की तिथि - 9 अक्टूबर
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर
- मतदान की तिथि - 28 अक्टूबर
- मतगणना की तिथि - 10 नवंबर
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार