अत्यधिक वर्षा के कारण डूबी धान की फसल, किसान मायूस

समस्तीपुर। अत्यधिक वर्षा एवं तेज हवा के कारण लहलहाती एवं तैयार धान की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है। हासोपुर, अमसौर, मधुवन, सिमरी, शाहपुर, भानपुर, चोरनिया, सिहुली, बथनाहा सहित क्षेत्र के अन्य चौर में लगे यह धान बर्बाद हुए हैं। अत्यधिक वर्षा के कारण धान की फसल डूब गई है तो कहीं-कहीं तेज हवा के कारण गिरकर बर्बाद हो गई है। तैयार फसल बर्बाद हो जाने से किसान मायूस हैं। किसान राघवेंद्र ठाकुर, मुकेश पांडेय, जयकांत पांडेय, वरुण कुमार पांडेय, संजीत चौधरी, अभिषेक कुमार आदि ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस सम्बंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिलोकी ठाकुर ने बताया है कि धान फसल की क्षति को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच के बाद आवश्यक कारवाई के लिए जिला कार्यालय को प्रतिवेदित किया जाएगा।

बाइक दुर्घटना में महिला सहित युवक गंभीर रूप से घायल यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार