संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित कर शीघ्र उपलब्ध कराए सूची

जहानाबाद। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर घोसी के निर्वाचन निबंधन-सह-उपसमाहर्ता शिवगतुल्लाह ने काको तथा मोदनगंज प्रखंड कार्यालय में सेक्टर एवं बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गई। निर्वाचन पदाधिकारी ने दोनों प्रखंडों के बीडीओ एवं सेक्टर पदाधिकारी को संवेदनशील मतदान केन्द्र को चिह्नित कर उसकी सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएलओ को ससमय मतदाता पर्ची का वितरण और सेक्टर पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में अपर समाहर्ता अरविद कुमार मंडल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। अपर समाहर्ता कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्धि कराये। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कम फीसद वाले मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार