प्लूरल्स पार्टी व आप पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

बेगूसराय। वीरपुर थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी के आदेश पर प्लूरल्स पार्टी के नेताओं एवं आम आदमी पार्टी के नेताओं पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि रविवार को प्लूरल्स पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो. आबिद ने जिदपुर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोगों को एकत्रित कर बैठक की। इस दौरान शारीरिक दूरी एवं मास्क लगाने की प्रतिबद्धता का भी उल्लंघन किया गया। वहीं आम आदमी पार्टी के द्वारा भी गेन्हरपुर में रविवार को वार्ड सदस्य शंकर पासवान की अध्यक्षता में बैठक की गई। दोनों पार्टी के मो. आबिद, शंकर पासवान, मीरा सिंह समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

98 मतदान केंद्रों पर 64 हजार मतदाता करेंगे मतदान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार