एक नजर की खबर--

नदी की धारा मुड़ने से बढ़ेगी परेशानी संवाद सूत्र दिघलबैंक (किशनगंज) : दिघलबैंक प्रखंड के अंतर्गत पथरघट्टी पंचायत में कनकई नदी की धारा के मुरने से दर्जनों गांव नदी के आगोश में समा जाएंगे। अगर समय रहते हुए नदी की धारा को रोका नही गया तो करीब दर्जनों गांव नदी में विलीन हो जाएगा। ग्रामीणों में मोहम्मद सरताज शाहनवाज आलम दिलनवाज ,मोहम्मद आलम ने कहा कि कनकई नदी की धारा दिन व दिन कटान कर रही है। वही सरकारी कर्मियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। लेकिन धरातल पर कोई कार्य नही हो रहा है। ----------------- प्रखंड प्रमुख पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव संवाद सूत्र दिघलबैंक (किशनगंज) : दिघलबैंक प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को समिति सदस्यों ने वर्तमान प्रखंड प्रमुख पुनम देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया। जिसमे कुल 23 पंचायत समिति सदस्यों में 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया। वही 10 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग नही लिया। जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक सह एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है। ------------------------------------------ बूथों का किया गया भौतिक सत्यापन संवाद सूत्र कोचाधामन (किशनगंज): प्रखंड के हिम्मतनगर पंचायत के 13 बूथों का मंगलवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ललित कुमार विश्वास ने भौतिक सत्यापन किया। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथ संख्या 114, 114ए 115, 115 ए, 116,117,118,118 ए, 119, 120, 128 ए,121 और बूथ नंबर 122 का भौतिक सत्यापन कर बिजली, पानी, रैंप और शौचालय आदि का जायजा लिया गया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सेक्टर मजिस्ट्रेट को कई दिशा निर्देश दिए।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार