सेविका बहाली के नाम पर राशि उगाही का आरोप

खगड़िया। बाल विकास परियोजना कार्यालय बेलदौर में सेविका व सहायिका बहाली में विभागीय कर्मियों द्वारा मोटी रकम की उगाही करने का आरोप लगाया गया है। ऐसा ही मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। बारूण गांव की अमृता कुमारी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आवेदन में पीड़िता ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 211 पर सेविका बहाली के नाम पर एक लाख रुपया रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मार्च में चयन पत्र भी दिया गया। लेकिन उसी पद पर फिर दूसरी सेविका को बहाल कर दिया गया। जब एक लाख रुपये वापस करने को कहा गया तो टालमटोल किया जा रहा है। सीडीपीओ लीना सिंह ने कहा आवेदन मिला है। एलएस से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

हम फिट तो इंडिया फिट के तहत किया गया जागरूक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार