98 मतदान केंद्रों पर 64 हजार मतदाता करेंगे मतदान

बेगूसराय। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 98 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 64 हजार वोट डालेंगे। उक्त जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं में 31 हजार महिला जबकि 33 हजार पुरुष मतदाता हैं। 98 मतदान केंद्रों में से 77 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित माना गया है। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी, प्रचार-प्रसार, जागरुकता रैली निकाली जा रही है। मतदाताओं को डराने-धमकाने, खरीद-फरोख्त करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की भी तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नौला उच्च विद्यालय में सात मतदान केंद्र हैं। इसके अलावा नौला मध्य विद्यालय में चार, मुजफरा मध्य विद्यालय में पांच तथा वीरपुर उच्च विद्यालय में चार मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी बरतने के लिए विशेष फोर्स लगाया जाएगा।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार