विधानसभा चुनाव को ले शस्त्रों की जांच जारी

वैशाली।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र के लाइसेंसधारी शस्त्र धारकों के शस्त्रों की जांच की जा रही है। जांच जंदाहा थाने पर हो रही है। जंदाहा थाना क्षेत्र में कुल 176 लाइसेंसी शस्त्र रखने वाले लोग हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के 10 लाइसेंस शस्त्र धारकों के शस्त्र जंदाहा थाना के मालखाने में जमा हैं, जबकि 10 अनुज्ञप्ति धारक शस्त्र धारकों के शस्त्र शस्त्रागार में जमा हैं। स्थानीय थाना द्वारा भौतिक सत्यापन को लेकर सभी शस्त्र धारकों को सूचित किए जाने पर अब तक 93 शस्त्र धारकों द्वारा जंदाहा थाना पर शस्त्र के साथ उपस्थित होकर अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराया गया है। जबकि शेष अनुज्ञप्ति धारक शस्त्र धारकों को अतिशीघ्र अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराए जाने को लेकर सूचित किया गया है। वहीं चेतावनी दी गई है कि निर्धारित अवधि के अंदर अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनके लाइसेंस को रद करने की कार्रवाई की जाएगी। ?
आचार संहिता उल्लंघन मामले में जिले में डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार